Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsKumaun University Meeting Dr Ranjit Kumar Sinha Discusses Academic Innovations and NEP 2020 Implementation

तकनीक संग तालमेल बैठने को नवाचार अपनाना जरूरी :उच्च शिक्षा सचिव

कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने बैठक की। उन्होंने अकादमिक गतिविधियों की समीक्षा की और प्रतिस्पर्धा तथा तकनीक के साथ तालमेल की आवश्यकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSun, 5 Jan 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on

नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में रविवार को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने विवि के वरिष्ठ अधिकारियों, संकायाध्यक्षों और विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की। इस दौरान अकादमिक और प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा की गई। सचिव डॉ. सिन्हा ने कहा कि प्रतिस्पर्धा और तेजी से बदलती तकनीक के साथ तालमेल बैठाने के लिए लगातार सीखने और नवाचार को अपनाना बेहद जरूरी है।

संकायाध्यक्ष बायोमेडिकल साइंसेज डॉ. महेंद्र राणा ने कुमाऊं विवि की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रगति आख्या में शोध, नवाचार और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत चल रहे शैक्षणिक सुधारों के बारे में बताया। बैठक में वर्चुअल माध्यम से जुड़े कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने डॉ. सिन्हा का स्वागत किया और विवि की उपलब्धियों और चुनौतियों पर चर्चा की। सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने कुविवि के कार्यों की सराहना करते हुए, कहा कि विवि, उत्तराखंड के शैक्षणिक और अनुसंधान क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सचिव डॉ. सिन्हा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन और छात्रों के समग्र विकास पर जोर दिया। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय की प्रगति के लिए शासन स्तर पर जो भी सहायता की आवश्यकता होगी, उसमें पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। संचालन कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने किया। बैठक में निदेशक डीएसबी परिसर प्रो. नीता बोरा शर्मा, वित्त नियंत्रक अनीता आर्या, प्रो. अतुल जोशी, प्रो. पदम सिंह बिष्ट, प्रो. एचसी एस बिष्ट, प्रो. चित्रा पांडे, प्रो. कुमुद उपाध्याय, प्रो. एमएस मावड़ी, प्रो. ललित तिवारी आदि रहे।

::::::

डीएसबी का किया निरीक्षण

बैठक के बाद सचिव डॉ. सिन्हा ने कुविवि के प्रशासनिक भवन और डीएसबी परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान मान्यता, वित्त, प्रवेश, परीक्षा, शोध आदि से संबंधित कार्यों की जानकारी प्राप्त की।

फोटो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें