कुमाऊं विश्वविद्यालय के दो परिसर 8 दिन के लिए बंद
कुमाऊं विश्वविद्यालय ने छात्र नेताओं के आंदोलन के कारण सर जेसी बोस परिसर भीमताल और डीएसबी परिसर को आठ दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। कुलपति प्रो. डीएस रावत की संस्तुति के बाद आदेश जारी किया...
नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने छात्रनेताओं के आंदोलन को देखते हुए सर जेसी बोस परिसर भीमताल और डीएसबी परिसर को आठ दिन के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है। कुलपति प्रो. डीएस रावत की संस्तुति के बाद कुलसचिव मंगल सिंह मंद्रवाल ने शुक्रवार को आदेश जारी किया है।
बता दें कि कुमाऊं विवि में चुनाव को लेकर छात्र नेताओं की ओर से बीते लंबे समय से आंदोलन किया जा रहा है। यहां धरना प्रदर्शन के साथ भूख हड़ताल समेत अन्य प्रदर्शन किए। मामला हाईकोर्ट पहुंचा तो सरकार ने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों को 30 सितंबर तक छात्रसंघ चुनाव करा लेने को कहा था, लेकिन आदेश का अनुपालन नहीं किया गया। ऐसे में अब चुनाव कराने संभव नहीं हैं। ये खबर सुनते ही छात्रनेता उग्र हो गए हैं। जगह-जगह कॉलेजों में हंगामा शुरू हो गया। शुक्रवार को डीएसबी परिसर में भी घंटों तक छात्रनेताओं ने हंगामा किया। इस स्थिति को देखते हुए कुमाऊं विवि प्रबंधन ने परिसरों को बंद रखने का निर्णय लिया है। कुलसचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि विवि के डीएसबी परिसर ओर सरजेसी बोस परिसर में 26 अक्तूबर से दो नवंबर तक अवकाश रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।