पालिका के वाहन दुर्घटना मामले में एसडीएम करेंगे जांच
पालिका के वाहन दुर्घटना मामले में एसडीएम करेंगे जांच पालिका के वाहन दुर्घटना मामले में एसडीएम करेंगे जांच पालिका के वाहन दुर्घटना मामले में एसडीएम करे
नैनीताल। पिछले साल 26 फरवरी को नैनीताल नगर पालिका का कूड़ा वाहन डीएसबी कॉलेज के पीछे मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया था। दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच के लिए एसडीएम प्रमोद कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों को स्पष्ट करने के लिए यदि किसी के पास कोई साक्ष्य या जानकारी हो तो वह 15 दिन के भीतर दे सकता है। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी के पास इस हादसे से जुड़ी कोई महत्वपूर्ण जानकारी या साक्ष्य हो, तो वह जल्द प्रशासन को अवगत कराए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।