बलियानाले के ट्रीटमेंट कार्य का किया निरीक्षण
नैनीताल में शासन स्तर से एक टीम ने बलियानाले के ट्रीटमेंट कार्यों का निरीक्षण किया। विशेषज्ञों ने उचित जल निकासी प्रबंधन और भारी संरचनाएं न बनाने की सलाह दी। नालियों से कूड़ा आने से रोकने के लिए नगर...

नैनीताल। शासन स्तर से एक टीम शनिवार को नैनीताल में बलियानाले के ट्रीटमेंट कार्यों का निरीक्षण करने पहुंची। टीम में वरिष्ठ तकनीकी विशेषज्ञ गंगा प्रसाद पंत, विनोद कुमार और यूएलएमएमसी के अभियंता कोहभ चंद शामिल रहे। विशेषज्ञों ने स्थल पर पानी की निकासी के उचित प्रबंधन पर जोर दिया और ऊपरी सतह पर भारी संरचनाएं न बनाने की सलाह दी। साथ ही नालियों के माध्यम से कूड़ा आने से रोकने को नगर पालिका से समन्वय बनाने का सुझाव भी दिया। निरीक्षण के दौरान टीम ने पैदल चलकर कार्यों का निरीक्षण किया और उनके क्रियान्वयन को देखा। यहां सिचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता एमके खरे, पीके पाठक, सहायक सुमित मालवाल, चंद्रजीत शर्मा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।