पटकथा लेखन की जानकारी दी
नैनीताल। एफटीआई और नाइट्रिक फिल्म के संयुक्त प्रयासों से नैनीताल के सिल्वरटन होटल में पटकथा लेखन की कार्यशाला जारी है। रविवार को प्रतिभागियों को पटकथा लेखन से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई।...
Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSun, 3 Nov 2019 07:48 PM
Share
एफटीआई और नाइट्रिक फिल्म के संयुक्त प्रयासों से नैनीताल के सिल्वरटन होटल में पटकथा लेखन की कार्यशाला जारी है। रविवार को प्रतिभागियों को पटकथा लेखन से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई। भूपेंद्र कैन्थोला ने सामाजिक संवेदनशीलता को पटकथा लेखन का अनिवार्य हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति जितना संवेदनशील होगा वह भावनाओं को उतना बेहतर शब्दों में उकेर सकेगा। इस मौके पर डॉ अनील बिष्ट, बेला नेगी, कमला नेगी, मौलश्री, अंजू जगाती, सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।