उपजाऊं भूमि पर कब्जा कर उपखनिज भंडारण का आरोप
गरमपानी में खैरनी के तोक बढ़ेरी में ग्रामीणों ने अवैध रूप से भूमि पर कब्जा कर उपखनिज भंडारण करने का आरोप लगाया। शुक्रवार को महिलाओं और ग्रामीणों ने एसडीएम बीसी पंत से मुलाकात कर खनन कारोबारियों के...
गरमपानी, संवाददाता। बेतालघाट ब्लॉक के खैरनी के तोक बढ़ेरी में ग्रामीणों की भूमि पर अवैध कब्जा कर उपखनिज भंडारण करने का मामला सामने आया है। जिसके विरोध में शुक्रवार को खैरनी और बढ़ेरी गांव की महिलाओं व अन्य लोगों ने कैंची तहसील के एसडीएम बीसी पंत से मुलाकात की। उन्हें ज्ञापन देकर खनन कारोबारियों के कब्जे से भूमि मुक्त कराने की मांग की।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खनन कारोबारियों द्वारा बीते एक साल से गांव के लोगों की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर अवैध उपखनिज भंडारण किया है। ग्रामीणों की सहमति बगैर उनकी ही भूमि पर मनमाने तरीके से भंडारण करना ठीक नहीं। कहा कि उपखनिज रखे जाने से उपजाऊं भूमि बरबाद हो रही है। ज्ञापन देने वालों में बिशन जंतवाल, वीरेंद्र सिंह, प्रकाश सिंह, पुष्कर सिंह, किशन सिंह, बचुली देवी, दीवान सिंह, टीका सिंह, मोहनी देवी, नीमा देवी, दीपा देवी, चम्पा देवी, सरिता देवी, भावना देवी, पुष्पा देवी, पूरन सिंह आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।