धारी में ग्रामीणों की पैतृक भूमि कब्जाने का आरोप
रामगढ़ में ग्रामीणों की जमीन पर अवैध कब्जा और बागान काटने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने कुमाऊं कमिश्नर, एसएसपी और खनन विभाग को जांच के लिए पत्र भेजा। कैंची एसडीएम ने कहा कि जांच शुरू हो गई है और...
गरमपानी, संवाददाता। रामगढ़ में ग्रामीणों की जमीन पर अवैध तौर पर कब्जा करने और बागान काटने का मामला सामने आया है। मामले में ग्रामीणों ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत समेत एसएसपी और खनन विभाग को पत्र भेजकर जांच की मांग की है। इधर, कैंची एसडीएम बीसी पंत ने बताया कि जांच शुरू कर दी है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।
कैंची धाम तहसील की धारी ग्रामसभा के ग्रामीणों ने कमिश्नर को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि 82 वर्ष से 24 परिवार यहां काबिज हैं। रामगढ़ के एक व्यक्ति ने यहां कुछ भूमि खरीदी, जो पहले ही उनके परिजनों ने खरीदी थी। षड्यंत्र से उस व्यक्ति ने उक्त भूमि को 2007 में अपने नाम करा लिया। अब उसने बागान तक काट दिए। जब इसका विरोध किया तो वह जान से मारने की धमकी देन लगा। महिलाओं के साथ गाली-गलौज की गई, जिसका वीडियो उनके पास है। बताया कि विक्रय पत्र में भी छेड़छाड़ की गई है। उसमें सीमाओं का भी उल्लेख नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने अवैध कब्जे रोकने और जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।