Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़नैनीतालIllegal Land Occupation and Orchard Cutting in Ramgarh Villagers Demand Investigation

धारी में ग्रामीणों की पैतृक भूमि कब्जाने का आरोप

रामगढ़ में ग्रामीणों की जमीन पर अवैध कब्जा और बागान काटने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने कुमाऊं कमिश्नर, एसएसपी और खनन विभाग को जांच के लिए पत्र भेजा। कैंची एसडीएम ने कहा कि जांच शुरू हो गई है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSun, 24 Nov 2024 06:23 PM
share Share

गरमपानी, संवाददाता। रामगढ़ में ग्रामीणों की जमीन पर अवैध तौर पर कब्जा करने और बागान काटने का मामला सामने आया है। मामले में ग्रामीणों ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत समेत एसएसपी और खनन विभाग को पत्र भेजकर जांच की मांग की है। इधर, कैंची एसडीएम बीसी पंत ने बताया कि जांच शुरू कर दी है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।

कैंची धाम तहसील की धारी ग्रामसभा के ग्रामीणों ने कमिश्नर को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि 82 वर्ष से 24 परिवार यहां काबिज हैं। रामगढ़ के एक व्यक्ति ने यहां कुछ भूमि खरीदी, जो पहले ही उनके परिजनों ने खरीदी थी। षड्यंत्र से उस व्यक्ति ने उक्त भूमि को 2007 में अपने नाम करा लिया। अब उसने बागान तक काट दिए। जब इसका विरोध किया तो वह जान से मारने की धमकी देन लगा। महिलाओं के साथ गाली-गलौज की गई, जिसका वीडियो उनके पास है। बताया कि विक्रय पत्र में भी छेड़छाड़ की गई है। उसमें सीमाओं का भी उल्लेख नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने अवैध कब्जे रोकने और जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें