Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsHigh Court Issues Notice Against Illegal Hotmix Plant and Stone Crusher in Uttarkashi

उत्तरकाशी के हिटाणु में हॉटमिक्स प्लांट-स्टोन क्रशर संचालन पर जवाब तलब

नोटिस जारी उत्तरकाशी में अवैध हॉटमिक्स प्लांट-स्टोन क्रशर पर हाईकोर्ट सख्त उत्तरकाशी में अवैध हॉटमिक्स प्लांट-स्टोन क्रशर पर हाईकोर्ट सख्त उत्तरकाशी म

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालMon, 7 April 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on
उत्तरकाशी के हिटाणु में हॉटमिक्स प्लांट-स्टोन क्रशर संचालन पर जवाब तलब

नैनीताल, संवाददाता। हाईकोर्ट ने उत्तरकाशी जिले के विकासखंड डुंडा स्थित ग्राम हिटाणु में मां हांडा देवी हॉटमिक्स प्लांट और उमा स्टोन क्रशर के संचालन के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी और न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की खंडपीठ ने इस मामले में दोनों प्रतिवादियों को नोटिस जारी कर तीन सप्ताह के भीतर जवाब तलब किया है। साथ ही याचिकाकर्ता से शपथपत्र पेश करने को भी कहा गया है। गंगा घाटी विकास समिति हिटाणु की ओर से दायर जनहित याचिका में आरोप लगाया गया है कि ग्राम हिटाणु में अवैध रूप से हॉटमिक्स प्लांट और स्टोन क्रशर का संचालन किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों की कृषि भूमि, जल स्रोत एवं पर्यावरण पर गंभीर असर पड़ रहा है। याचिका में कहा गया है कि इन इकाइयों के दिन-रात संचालन के चलते नवजात शिशुओं की सुनने की क्षमता पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है और ग्रामीणों की नींद भी बाधित हो रही है। इसके अलावा, भारी ट्रकों द्वारा माल की ढुलाई के लिए वन विभाग की कच्ची सड़कों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसके लिए कोई अनुमति नहीं ली गई। जब ग्रामीणों ने इस मुद्दे की शिकायत प्रशासन से की तो विरोध करने वाले ग्रामीणों पर तीन-तीन मुकदमे दर्ज कर दिए गए। इससे डर कर कई लोग गांव छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं। याचिकाकर्ता ने कोर्ट से अनुरोध किया है कि इन अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जाए और ग्रामीणों को राहत प्रदान की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें