गरमपानी में काली पहाड़ी दरकी, चालकों ने वाहनों में गुजारी रात
भू-स्खलन गरमपानी में काली पहाड़ी दरकी, चालकों ने वाहनों में गुजारी रात गरमपानी में काली पहाड़ी दरकी, चालकों ने वाहनों में गुजारी रात गरमपानी में काली

गरमपानी, संवाददाता। बेतालघाट ब्लॉक को जोड़ने वाली शहीद बलवंत सिंह रोड पर स्थित काली पहाड़ी में रविवार को हुई भारी बारिश के चलते एक हिस्सा अचानक दरक गया। इससे लगभग 100 मीटर रोड पर भारी मलबा आ गया, जिससे सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। मार्ग अवरुद्ध होने से बेतालघाट और बर्धो से आ रहे निर्माण सामग्री से लदे मालवाहक वाहनों की लंबी कतार लग गई। देर शाम तक लगातार बारिश होने से मार्ग को नहीं खोला जा सका। इस कारण वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़क पूरी तरह बंद रहने से चालकों को रात अपने वाहनों में ही बितानी पड़ी।
वाहन चालक नवीन सिंह, जगदीश मेहता, पूरन कार्की और राजू गीरि ने बताया कि वे सभी निर्माण सामग्री लेकर आ रहे थे, तभी अचानक पहाड़ी से भारी मलबा गिरा और सड़क बंद हो गई। रातभर उन्हें वाहनों में ही रुकना पड़ा। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता हीरा सिंह बिष्ट ने बताया कि मार्ग को जेसीबी मशीनों की मदद से साफ कर दिया गया है और अब यातायात सामान्य रूप से चालू हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।