कैंची धाम में बाबा के दर्शन को उमड़ी हजारों की भीड़
भवाली में रविवार को छुट्टी के कारण कैंची धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। भक्तों ने बाबा नीब करौरी के दर्शन के लिए लंबी कतारों में खड़े होकर इंतज़ार किया। स्थानीय व्यापारियों को जाम से परेशानी का...
भवाली, संवाददाता। छुट्टी का दिन होने के चलते रविवार को कैंचीधाम में सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भवाली-नैनीताल हाईवे पर स्थित धाम में बाबा नीब करौरी के दर्शन को लंबी कतारें लगी रहीं।
कोतवाली पुलिस यातायात सुचारू करवाती रही। लेकिन बढ़ती संख्या में पहाड़ की ओर आ रहे वाहनों से लगे जाम के कारण स्थानीय व्यापारी परेशान रहे। व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे ने बताया कि कैंची धाम आने वाले भक्तों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। जाम न लगे इसके लिए प्रशासन जल्द बाईपास खुलवाए, ताकि वाहनों का डायवर्जन किया जा सके। बाईपास शुरू होने से बाजार का काम चल सकेगा। कहा कि इस वर्ष जाम से दुकानदारों को लाखों का नुकसान हुआ है। फल मंडी में हर दिन फल खराब हो रहा है। आगे के लिए जल्द रणनीति बनाने की जरूरत है। कहा लोग अपने वाहनों से कैंची धाम तक आ रहे हैं। पार्किंग नहीं होने व आड़े तिरछे वाहनों से जाम लग रहा है। कैंची मंदिर प्रबंधक प्रदीप शाह भयु ने बताया कि हर दिन भीड़ बढ़ती जा रही है। रविवार को हजारों भक्तों ने बाबा के दर्शन किए।
फोटो
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।