Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsHealth Camp in Betalghat 100-Day TB Campaign Provides Free Check-ups and Medications
शिविर में 151 ने कराई स्वास्थ्य जांच
बेतालघाट के सिमलखा में टीबी के 100 दिवसीय अभियान के तहत एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। 151 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई, जिसमें 113 ने एक्सरे, 31 ने बलगम और 37 ने शुगर जांच कराई। मरीजों को...
Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSat, 11 Jan 2025 08:23 PM
बेतालघाट। बेतालघाट के सिमलखा में टीबी के 100 दिवसीय अभियान के तहत शनिवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। सिमलखा, बसगांव, सौनगांव, डोलकोट, गैरखाल के 151 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। 113 लोगों ने एक्सरे, 31 ने बलगम और 37 ने शुगर जांच कराई। मरीजों को निशुल्क दवा भी वितरित की गई। यहां सीएचसी खैरना से डॉ. योगेश, डॉ. गिरिजा प्रसाद मिश्रा, नीरज सती, विनोद सती, जितेंद्र कुमार, कविता आर्य, रोहित आर्य, पुष्पांजलि प्रसाद, मनोज थपलियाल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।