Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsHealth Camp Held in Mukteshwar TB Awareness and Free Medical Check-ups
धारी में 89 लोगों ने कराई स्वास्थ्य जांच
मुक्तेश्वर में धारी ब्लॉक सभागार में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सीएचसी पदमपुरी के डॉ. हिमांशु कांडपाल ने बताया कि 89 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें से 7 लोगों के खून और बलगम के...
Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालThu, 26 Dec 2024 06:52 PM
मुक्तेश्वर। धारी ब्लॉक सभागार में गुरुवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। सीएचसी पदमपुरी के प्रभारी डॉ. हिमांशु कांडपाल ने बताया कि आसपास के गांवों के लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। उन्हें टीबी के उपचार और बचाव की जानकारी दी गई। 89 लोगों का परीक्षण करवाया, जिनमें से सात लोगों की खून और बलगम जांच के लिए सैंपल लिए गए। शुगर और बीपी की जांच भी की गई। सभी मरीजों को निशुल्क दवा भी बांटीं गई। यहां डॉ. संजय जनौटी, फार्मासिस्ट संजय गोस्वामी, कमलेश बचखेती, ए बिष्ट, हर्षिता पांडेय, ज्योति रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।