136 लोगों ने कराई स्वास्थ्य जांच
बेतालघाट ब्लॉक के थापली और बेतालघाट में शुक्रवार को टीबी के 100 दिवसीय अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 136 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई, जिसमें एक्सरे, बलगम और शुगर की जांच...
Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालFri, 10 Jan 2025 05:35 PM
बेतालघाट। बेतालघाट ब्लॉक के थापली और बेतालघाट में शुक्रवार को टीबी के 100 दिवसीय अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें थापली, तल्ला व मल्ला बर्धौ, हलसों, धारी खैरनी, बेतालघाट बाजार के 136 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। 93 लोगों के एक्सरे, 33 लोगों की बलगम व 39 लोगों की शुगर जांच की गई। मरीजों को निशुल्क दवा वितरित की गई। यहां सीएचसी खैरना से डॉ. दीपक सती, नीरज सती, विनोद जोशी, जितेंद्र कुमार, प्रियंका, रोहित आर्य, पुष्पांजली प्रसाद, मनोज थपलियाल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।