Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़नैनीतालhc seeks answers in the allocation of land to chamunda devi temple rudrapur

चामुंडा देवी मंदिर रुद्रपुर के जमीन आवंटन मामले में जवाब मांगा

हाईकोर्ट ने ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर स्थित चामुंडा देवी मंदिर मामले में सरकार से जवाब मांगा है। जवाब देने के लिए छह दिसंबर तक का समय दिया है। समय पर जवाब दाखिल नहीं होने पर प्रमुख सचिव राजस्व को...

हिन्दुस्तान टीम नैनीतालTue, 7 Nov 2017 06:03 PM
share Share

हाईकोर्ट ने ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर स्थित चामुंडा देवी मंदिर मामले में सरकार से जवाब मांगा है। जवाब देने के लिए छह दिसंबर तक का समय दिया है। समय पर जवाब दाखिल नहीं होने पर प्रमुख सचिव राजस्व को व्यक्तिगत रूप से पेश होना होगा। न्यायमूर्ति राजीव शर्मा की एकलपीठ ने मंगलवार को मामले की सुनवाई की। रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर के वार्ड नंबर 7 निवासी राम प्रकाश गुप्ता और मुकेश पाल ने इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें कहा गया कि सरकार ने वर्ष 2012 में चामुंडा देवी मंदिर और मदरसा आलिया फैजल वेलफेयर सोसायटी को जमीन का आवंटन किया था। 28 मार्च 2012 को जारी शासनादेश में चामुंडा देवी मंदिर समिति रुद्रपुर को 0.024 एकड़ और मदरसा आलिया फैजल वेलफेयर सोसायटी को 2.53 एकड़ जमीन दी गई। याचिका में मंदिर समिति को कम जमीन देने की शिकायत करते हुए जमीन का बराबर आवंटन करने के निर्देश जारी करने की मांग की गई है। एकलपीठ ने मामले को सुनने के बाद सरकार से छह दिसंबर तक जवाब पेश करने को कहा है। जवाब न दाखिल करने पर प्रमुख सचिव राजस्व को कोर्ट में पेश होना होगा ।अगली सुनवाई छह दिसंबर को होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें