Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़नैनीतालGive priority to Kovid investigation related to army recruitment and cooperate in army recruitment all DM Hanky

सेना भर्ती संबंधी कोविड जांच को प्राथमिकता दें व सेना भर्ती में सहयोग करें सभी डीएम:ह्यांकी

आगामी 15 फरवरी से 10 मार्च के बीच कुमाऊं के 6 जिलों में कुमायू रेजिमेंट के रानीखेत सेन्टर में सेना भर्ती के मद्देनजर मंगलवार को आयुक्त कुमायू मण्डल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालTue, 2 Feb 2021 07:40 PM
share Share

नैनीताल। आगामी 15 फरवरी से 10 मार्च के बीच कुमाऊं के 6 जिलों में कुमायूं रेजिमेंट के रानीखेत सेंटर में सेना भर्ती के मद्देनजर मंगलवार को मंडल आयुक्त अरिवन्द सिंह ह्यांकी ने मण्डल के सभी जिलाधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भर्ती में सेना के अधिकारियों को आवश्यक सहयोग प्रदान करें। साथ ही अभ्यर्थियों की कोविड जांच समय पर कराने के निर्देश दिए।

आयुक्त ने डीएम को निर्देश दिये हैं कि कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर रानीखेत के अधिकारियों ने कुमायूं मण्डल सेना भर्ती रैली के आयोजन के समय अभ्यर्थियों की कोविड जांच कराने का अनुरोध किया है। इसे देखते हुए सेना भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की कोविड जांच समय से सभी जिलों में करा ली जाए। भर्ती में सम्मलित होने वाले अभ्यर्थियों का कोविड टेस्ट कराने के लिए तहसील अन्तर्गत किसी नियत स्थान पर विशेष शिविर की व्यवस्था करें। इसका निर्देशन स्वयं जिलाधिकारी करें। कोविड परीक्षण केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पर्यवेक्षण के लिए तहसीलदार या नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारियों को भी तैनात किया जाए।

सेना भर्ती के बारे में जानकारी देते हुए कर्नल भाष्कर तोमर ने बताया कि कुमाऊं रेजिमेंट में सेना भर्ती 15 फरवरी से 10 मार्च तक होगी। 15 फरवरी को धारचूला, गनाई गंगोली (पिथौरागढ़) 16 फरवरी को मुनस्यारी, थल एवं बेरीनाग, 17 फरवरी को डीडीहाट, देवथल एवं कनालीछीना (पिथौरागढ़) 18 को गंगोलीहाट और बंगापानी (पिथौरागढ़) की भर्ती होगी। जबकि 19 फरवरी को लोहाघाट(चम्पावत), 20 फरवरी चम्पावत एवं बाराकोट (चम्पावत), 21 को पूर्णागिरी-टनकपुर एवं पाटी, 22 फरवरी को पिथौरागढ़ की भर्ती होगी। भर्ती से 72 घंटे पहले अभ्यर्थियों का उनके जनपदों में कोविड-19 परीक्षण किया जायेगा। निगेटिव रिपोर्ट वाले अभ्यर्थी ही रानीखेत सेना भर्ती रैली में भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर एवं ऊधमसिंह नगर की भर्ती की तिथियां जल्द जारी की जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें