भवाली और गरमपानी में महीने भर में चालू होंगी अल्ट्रासाउंड मशीने
स्वास्थ्य महानिदेशक डा. टी सी पन्त ने शनिवार को भवाली व गरमपानी स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण...
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. टीसी पन्त ने शनिवार को भवाली और गरमपानी स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने भवाली और गरमपानी में बंद पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीनों के एक महीने में संचालन शुरू करने के निर्देश दिए। कहा कि शीघ्र ही यहां रिक्त पदों पर डॉक्टरों की नियुक्ति कर दी जाएगी। डीजी स्वास्थ्य ने कहा कि एक अन्य रिटायर्ड डॉक्टर भी अस्पताल में नियुक्त किए जायेंगे, जिससे मरीज़ों को बेहतर सुविधा दी जा सके। अस्पताल में बाल और हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती के सवाल पर कहा कि चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से डॉक्टरों की भर्ती की जा रही है। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. टीके टम्टा, सीएमओ डॉ. भारती राणा, डॉ. एनसी तिवारी, डॉ.जगदीश चंद्र जोशी, डॉ.अजय शर्मा, डॉ.अनंता शाह, फार्मासिस्ट चंद्रमोहन जोशी आदि मौजूद रहे ।गरमपानी निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी डॉ. सतीश पंत ने अस्पताल में डाक्टर्स की कमी और अल्ट्रासाउंट मशीन के बारे में बताया। इस मौके पर मदन मोहन, गिरीश पांडे, पूरन साह, अभिषेक, गजेंद्र आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।