Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsFraud Attempt on MLA Sarita Arya Impersonator Claims to Be Amit Shah s Son

नैनीताल विधायक से ठगी की कोशिश, गृह मंत्री का बेटा बनकर मांगा फंड

नैनीताल में विधायक सरिता आर्य के साथ ठगी का प्रयास हुआ। एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को अमित शाह का बेटा बताकर विधायक को मंत्री पद दिलाने का लालच दिया और पार्टी फंड के नाम पर पैसे मांगे। विधायक ने जब जेपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालMon, 17 Feb 2025 06:09 PM
share Share
Follow Us on
नैनीताल विधायक से ठगी की कोशिश, गृह मंत्री का बेटा बनकर मांगा फंड

नैनीताल, संवाददाता। विधायक सरिता आर्य से ठगी की कोशिश का मामला सामने आया है। एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय साह बताकर विधायक को मंत्री पद दिलाने का प्रलोभन दिया और पार्टी फंड के नाम पर रकम मांगने की कोशिश की।

विधायक के जनसंपर्क अधिकारी पुरुषोत्तम गरवाल ने तल्लीताल थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि 13 फरवरी को एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि उन्हें उत्तराखंड के राजनीतिक निर्णय लेने को अधिकृत किया है। उसने विधायक को दिल्ली बुलाकर पार्टी फंड जमा करने की बात कही और कहा कि 14 फरवरी की शाम उनकी बैठक केंद्रीय गृह मंत्री और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ होगी। इस पर विधायक ने जब जेपी नड्डा से संपर्क कर जानकारी ली तो उन्होंने ऐसी किसी बातचीत से इनकार कर दिया। इसके बाद विधायक को समझ आ गया कि यह एक ठगी का प्रयास था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 308 (2) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तल्लीताल एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें