नैनीताल में बारिश से चार मार्ग बंद
सरोवर नगरी में बारिश का दौर जारी है। रविवार को भी दिनभर झमाझम वर्षा रही। इस दौरान स्थानीय लोगों को आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि नैनीझील के जलस्तर में बारिश के बाद लगातार सुधार...
सरोवर नगरी में बारिश का दौर जारी है। रविवार को भी दिनभर झमाझम बारिश हुई। इस दौरान लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि नैनीझील के जलस्तर में बारिश के बाद लगातार सुधार हो रहा है। जबकि भारी वर्षा से जिले की चार ग्रामीण सड़के बंद हैं।
जिला आपदा कंट्रोल रूप से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को नौना ब्यासी-सिल्टोना मोटर मार्ग, कोसी बैराज-बेतालघाट मोटर मार्ग, ओखलकांडा-खन्स्यू मोटर मार्ग तथा कालाखेत-दिगथड़ी मोटर मार्ग पूर्ण रूप से बंद रहे। जगह-जगह पर मलबा आने से ग्रामीण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस बीच आवाजाही में ग्रामीणों ने काफी मुसीबतें झेली। जिला मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 21 जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।