Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़नैनीतालFlower business collapses due to lockdown nursery operator upset

लॉकडाउन से फूल कारोबार चौपट, नर्सरी संचालक परेशान

इस सीजन में भीमताल की नर्सरियों में खिले फूल देस-विदेश में अपनी महक छोड़ते थे, लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते खरीदार नहीं मिलने से नर्सरियों में फूल बर्बाद हो रहे हैं। इसके चलते फूलों का कारोबार करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालThu, 9 April 2020 06:02 PM
share Share

इस सीजन में भीमताल की नर्सरियों में खिले फूल देस-विदेश में अपनी महक छोड़ते थे, लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते खरीदार नहीं मिलने से नर्सरियों में फूल बर्बाद हो रहे हैं। इसके चलते फूलों का कारोबार करने वाले नर्सरी संचालक परेशान हैं। नर्सरी में तरह-तरह के फूल खिले हैं, लेकिन इनका कोई खरीदार नहीं है।

बता दें भीमताल में दशकों से 30 से 35 अलग-अलग प्रजाति की फूलों की नर्सरी हैं। नर्सरी में उगाई जाने वाली विभिन्न प्रजाति के फूल दिल्ली, मुंबई, मेरठ समेत अन्य शहरों तक भी जाते हैं। भीमताल, भवाली, मुक्तेश्वर आदि क्षेत्रों में पहुंचने वाला प्रत्येक पर्यटक यहां से फूल ले जाना नहीं भूलता। नर्सरी संचालक बुद्धसेन मौर्य बताते हैं कि सरकार ने लॉकडाउन में फूलों के लिए छूट प्रदान की गई है, लेकिन खरीदार नहीं मिल पा रहे हैं। लॉकडाउन से उनका फूलों का कारोबार चौपट हो चुका है। सरकार की ओर से छूट तो मिली है, लेकिन जिला स्तर पर उन्हें रोका जा रहा है। इससे वह नर्सरी के लिए खाद इत्यादि की भी व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं। लॉकडाउन से उनका फूलों का कारोबार चौपट हो चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें