कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने पर पांच लोगों पर 10-10 हजार जुर्माना
धारी क्षेत्र के ग्राम परबड़ा में शनिवार को सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाने पर पुलिस प्रशासन ने आरोपियों पर 10 हजार का लगाया जुर्माना है। धारी के एसडीएम अनुराग आर्य ने बताया कि यहां सोशल मीडिया में...
धारी क्षेत्र के ग्राम परबड़ा में शनिवार को सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति के कोरोना पॉजीटिव होने की अफवाह फैलाने पर पुलिस प्रशासन ने पांच आरोपियों पर दस-दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।धारी के एसडीएम अनुराग आर्य ने बताया कि यहां सोशल मीडिया में थाना मुक्तेश्वर क्षेत्र के ग्राम परबड़ा स्थित हाईलैंड कॉटेज निवासी राजवीर हुड्डा के बेटे के कोरोना पॉजीटिव होने की भ्रामक सूचना फैलाई गई। सूचना मिलने पर इसकी जांच एसआई भुवन राणा को जांच सौंपी गई। जांच में खड़क सिंह पुत्र हरक सिंह निवासी सूफी काफली, यशवंत सिंह पुत्र नंदन सिंह निवासी भटेलिया मुक्तेश्वर, पवन भारद्वाज पुत्र जेएम बिष्ट निवासी मल्लीताल नैनीताल, दीवान सिंह बिष्ट पुत्र बच्ची सिंह बिष्ट निवासी सूफी मुक्तेश्वर तथा राहुल नयाल पुत्र तारा सिंह निवासी सतबुंगा मुक्तेश्वर को सोशल मीडिया पर झूठी सूचनाएं प्रसारित कर अफवाह फैलाने का दोषी पाया गया। पुलिस ने सभी का 10-10 हजार रुपये का चालान किया है। साथ ही हिदायत दी है कि भविष्य में किसी व्यक्ति द्वारा झूठी अफवाह फैलाई गई तो चालानी कार्रवाई के साथ ही मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।