मल्लीपाली में अंतिम खुली बैठक का आयोजन
बेतालघाट के मल्लीपाली में ग्राम प्रधान शेखर दानी की अध्यक्षता में प्रधान कार्यकाल की अंतिम खुली बैठक हुई। प्रधान दानी ने पंचायत के 5 वर्षों के कार्यकाल का विवरण प्रस्तुत किया और पंचायत भवन के रुके...
बेतालघाट। बेतालघाट ब्लॉक के मल्लीपाली में मंगलवार को ग्राम प्रधान शेखर दानी की अध्यक्षता में प्रधान कार्यकाल की अंतिम खुली बैठक हुई। जिसमें प्रधान दानी ने पंचायत के 5 वर्षों के कार्यकाल का विवरण रखा। ग्राम प्रधान ने पंचायत भवन के रुके निर्माण कार्य, मनरेगा की नई कार्ययोजनाओं, जिला योजना, राज्य योजना, एससीपी योजना यमेत अन्य सर्वसम्मति से पारित किए। यहां ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अंकिता बिष्ट, ग्राम विकास अधिकारी सौरभ बिष्ट, वन पंचायत सरपंच नंदा बल्लभ, पूर्व सैनिक ईश्वरी लाल गोरखा, उप प्रधान ललित कुमार, वार्ड मेंबर भावना देवी, प्रेम प्रकाश, हेमा देवी, बंशीधर, ख्याली दत्त, अंबादत, बची राम, कृपाल चंद्र, शेखर जोशी, माधवी देवी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।