हिमकण और बारिश से किसानों के चहरे खिले
मुक्तेश्वर में बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। किसान रबी की फसल और बाग-बगीचों के लिए और बारिश का इंतजार कर रहे हैं। बारिश गेहूं, जौं, सरसों, मटर, चना, मसूर और फलों के लिए फायदेमंद है। शनिवार को...
Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSat, 28 Dec 2024 05:16 PM
मुक्तेश्वर। बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। हालांकि अब भी किसान झमाझम बारिश के इंतजार में हैं। किसानों का कहना है कि बारिश रबी की फसल और बाग-बगीचों के लिए लाभदायक है। गेहूं, जौं, सरसों, मटर, चना, मसूर समेत सेब, आडू, पुलम, खुबानी के लिए बारिश लाभदायक है। शनिवार को मुक्तेश्वर, पहाड़पानी, धानाचूली, सुंदरखाल, रामगढ़, हड़तौला, धारी आदि ऊंचाई वाले स्थानों पर कुछ हिमकण गिरे। साथ में बारिश से मौसम ठंडा बना रहा। वीकेंड पर करीब 600 से अधिक पर्यटकों के वाहन शनिवार को मुक्तेश्वर पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।