राइंका बेताघाट में स्थानांतरण पर दो शिक्षकों को दी विदाई
राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज बेतालघाट में पूर्व प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र उपाध्याय और प्रवक्ता परमानंद बुधौड़ी का स्थानांतरण होने पर मंगलवार को विदाई दी गई। उपाध्याय का स्थानांतरण हल्द्वानी और...
बेतालघाट। राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज बेतालघाट में पूर्व प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र उपाध्याय व प्रवक्ता परमानंद बुधौड़ी का स्थानांतरण होने पर दोनों को मंगलवार को विदाई दी गई। दिनेश उपाध्याय का स्थानांतरण हल्द्वानी और परमानंद बुधौड़ी का स्थानांतरण रामनगर हुआ है। प्रधानाचार्य दीप चंद्र त्रिपाठी और पूरे स्टाफ ने दोनों को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर संजय शर्मा, डॉ. संजय सिंह, डॉ. अरविंद मिश्रा, दिलीप फर्त्याल, राजकुमार भंडारी, राजपाल सिंह, सत्यदेव, मोहन लाल, अमिता जोशी, कुंदन कुमार, चंदन सिंह, राजा डोभाल, रघुवर दत्त मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।