Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsEntrance Exam for Class 6 at Jawahar Navodaya Vidyalaya in Nainital 2535 Candidates Appear

छठी में दाखिले को 2535 बच्चों ने दी जेएनवी प्रवेश परीक्षा

जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट, सुयालबाड़ी में कक्षा छह में प्रवेश के लिए जिलेभर में शनिवार को परीक्षा आयोजित की गई। 3115 में से 2535 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 580 अनुपस्थित रहे। 11 परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSat, 18 Jan 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on

नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट, सुयालबाड़ी में कक्षा छह में प्रवेश के लिए शनिवार को जिलेभर में प्रवेश परीक्षा कराई गई। जिसमें 3115 में से 2535 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 580 अनुपस्थित रहे।

प्रवेश परीक्षा के लिए 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिनमें सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक की पाली में परीक्षा कराई गई। विद्यालय के प्राचार्य पीसी उपाध्याय ने बताया कि एमपी हिन्दू इंटर कॉलेज रामनगर में 338, राइंका कोटाबाग में 219, अटल उत्कृष्ट राइंका कालाढूंगी में 142, राइंका रामगढ़ में 185, अटल उत्कृष्ट राइंका भीमताल में 234, अटल उत्कृष्ट राइंका बेतालघाट में 148, अटल उत्कृष्ट राइंका धानाचूली में 194, राइंका खनस्यूं ओखलकांडा में 125, राबाइंका हल्द्वानी में 338, खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में 332 और एचएन इंटर कॉलेज हल्द्वानी में 280 ने परीक्षा दी। सभी केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें