आज 11 केद्रों में नवोदय प्रवेश परीक्षा देंगे 3115 परीक्षार्थी
नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट, सुयालबाड़ी में कक्षा छह में प्रवेश के लिए आज जिले के 11 केंद्रों में प्रवेश परीक्षा आयोजित
नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट, सुयालबाड़ी में कक्षा छह में प्रवेश के लिए आज जिले के 11 केंद्रों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें 3115 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए परीक्षा केंद्र अटल उत्कृष्ट राइंका भीमताल के 200 मीटर की परिधि में पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल वरुणा अग्रवाल ने बताया कि परीक्षा केंद्र अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भीमताल की 200 मीटर परिधि में जिला मजिस्ट्रेट, अपर जिला मजिस्ट्रेट या अन्य संबंधित क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट की पूर्वानुमति के बिना किसी सार्वजनिक स्थान पर पांच या पांच से अधिक व्यक्ति समूह में एकत्रित नहीं होंगे। साथ ही कोई सार्वजनिक सभा और न ही जुलूस का आयोजन किया जा सकेगा। परीक्षा स्थल के 100 मीटर की परिधि के भीतर कोई भी व्यक्ति फोटो स्टेट मशीन/फैक्स नहीं लगाएगा। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के अंदर पाठ्य सामग्री और किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। प्राचार्य पीसी उपाध्याय ने बताया कि परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक होगी।
यहां बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र
एमपी हिन्दू इंटर कॉलेज रामनगर, राइंका कोटाबाग, अटल उत्कृष्ट राइंका कालाढूंगी, राइंका रामगढ़, अटल उत्कृष्ट राइंका भीमताल, अटल उत्कृष्ट राइंका बेतालघाट, अटल उत्कृष्ट राइंका धानाचूली, राइंका ओखलकांडा, राबाइंका हल्द्वानी, खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी, एचएन इंटर कॉलेज हल्द्वानी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।