छात्र-छात्राओं ने देखा रानीखेत वॉर मेमोरियल
बेतालघाट के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों ने राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत शैक्षिक भ्रमण किया। उन्होंने रानीखेत गोल्फ कोर्स, वॉर मेमोरियल, म्यूजियम और बिनसर महादेव का दौरा किया। छात्रों...
बेतालघाट। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बेतालघाट के नौवीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने रविवार को विभिन्न जगहों का शैक्षिक भ्रमण किया। रानीखेत गोल्फ कोर्स, वॉर मेमोरियल, रानीखेत म्यूजियम और बिनसर महादेव घूमा। छात्र-छात्राओं ने यात्रा को सुखद, ज्ञानवर्धक व अविस्मरणीय बताया और लेखों के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त की। इससे पूर्व सुबह प्रधानाचार्य दीप चंद्र त्रिपाठी व राजकुमार भंडारी ने हरी झंडी दिखाकर शैक्षिक भ्रमण के लिए रवाना किया। यहां अध्यापक सत्यदेव, राजपाल सिंह नेगी, मोहन लाल, संजय कर्म्याल, संजय शर्मा, अमिता जोशी, भानु जोशी आदि भी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।