स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं डा. आरती ने अस्पताल का निरीक्षण किया
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक डॉ. आरती ढौडियाल ने शुक्रवार को बीडी पांडे जिला अस्पताल का निरीक्षण...
हिन्दुस्तान टीम नैनीतालFri, 14 Dec 2018 09:19 PM
कुमाऊं मंडल की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक डॉ. आरती ढौडियाल ने शुक्रवार को बीडी पांडे जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के वार्ड, ओपीडी, एमरजेंसी की सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने डाक्टरों व अन्य सहयोगियों को अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले गरीब, असहाय व वरिष्ठजनों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। डा. ढौडियाल ने वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल चाल जाना। अस्पताल के पीएमएस डा. राजेश साह ने निदेशक का स्वागत किया और जानकारी दी। इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आरके वर्मा, एमएस दुग्ताल आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।