बैंक दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग

भारतीय कृषक समाज से जुड़े लोगों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर ड्यूरीगाड़ स्थित बैंक आफ बड़ौदा के मैनेजर पर लगाये गये आरोपों को निराधार और असत्य बताया। बताया कि बैंक को जहां शिफ्टिंग कराया जा रहा है वह...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालThu, 13 Feb 2020 07:25 PM
share Share

भारतीय कृषक समाज से जुड़े लोगों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर ड्यूरीगाड़ स्थित बैंक आफ बड़ौदा के मैनेजर पर लगाये गये आरोपों को निराधार और असत्य बताया। बताया कि बैंक को जहां शिफ्टिंग कराया जा रहा है वह सरकारी भूमि नॉन जेड-ए भूमि पर है। जहां नेटवर्क की सबसे बड़ी समस्या है। शौचालय और पानी तक की व्यवस्था वहां नहीं है।

बबियाड़, दुदुली, अमदौ, पोखरी, कुलोरी, देवनगर, गुनियालेख, सरना आदि क्षेत्र के ग्रामीणों को बैंक शिप्टिंग से कोई परेशानी नहीं है। ग्रामीणों ने डीएम से बैंक को दूसरी जगह शिप्ट करने की मांग की है। ज्ञापन में भारतीय कृषक समाज जिलाध्यक्ष खुशाल सिंह संमल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख कृपाल सिंह मेहरा, चंद्रन मोहन पनेरू, चंद्रबल्लभ शर्मा, शेरी राम, गणेश दत्त बेलवाल, नंदन संभल, दीप पलड़िया, रमेश चंद्र टम्टा के नाम शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें