दौड़ प्रतियोगिता में दीपक और कविता ने बाजी मारी
राजकीय इंटर कॉलेज पोखराड़ में मंगलवार को खंड स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी चक्षुपति अवस्थी व विद्यालय के प्रबंधक गोपाल सिंह बिष्ट ने इसका शुभारंभ...
राजकीय इंटर कॉलेज पोखराड़ में मंगलवार को खंड स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी चक्षुपति अवस्थी व विद्यालय के प्रबंधक गोपाल सिंह बिष्ट ने इसका शुभारंभ किया।
बालक वर्ग की 60 मीटर की दौड़ में धानाचूली के दीपक सिंह तथा बालिका वर्ग में तल्ला चौखुटा की कविता ने पहला स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग की 200 मीटर की दौड़ में सलियाकोट की कविता आर्या ने पहला स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद बालक वर्ग में धानाचूली के सुमित सिंह और बालिका वर्ग में सलियाकोट की ईशा भारती अव्वल रहीं। खो-खो के बालक वर्ग में सुनकिया के दिनेश सिंह व बालिका वर्ग में गजार की पूजा बिष्ट पहले स्थान पर रहीं। कबड्डी के बालक वर्ग में गुनियालेख के राहुल व बालिका वर्ग में हिना बिष्ट ने बाजी मारी। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी तारा हयांकी, धरम सिंह बिष्ट, कमल बिष्ट, संजय दीक्षित व एसएस नयाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।