Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsCounseling Process for PhD Admissions at Kumaun University 141 Candidates Participate

कुविवि की पीएचडी काउंसिलिंग में 141 अभ्यर्थी शामिल हुए

कुमाऊं विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया शुक्रवार को आयोजित की गई। 214 में से 141 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया जबकि 73 अनुपस्थित रहे। विभिन्न विषयों के लिए काउंसिलिंग की गई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालFri, 3 Jan 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on

नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय में शुक्रवार को पीएचडी में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया आयोजित की गई। इस दौरान कला, विज्ञान एवं वाणिज्य में लिखित एवं मौखिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 214 अभ्यर्थियों में से 141 ने काउंसिलिंग में हिस्सा लिया।जबकि 73 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

विवि मुख्यालय में आयोजित काउंसिलिंग प्रक्रिया में शोध निदेशक प्रो. एनजी साहू ने अलग-अलग टीमें निर्धारित कीं। इस दौरान विभिन्न 21 विषयों के लिए काउंसिलिंग की गई। कला वर्ग के विभिन्न विषयों में परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कुल 106 में से 69 अभ्यर्थी शामिल हुए। जबकि 37 अनुपस्थित रहे। कॉमर्श में कुल 25 में से 17 उपस्थित हुए। जबकि 8 की अनुपस्थिति दर्ज की गई। इसके अलावा विज्ञान वर्ग के विभिन्न विषयों में कुल 83 में से 55 छात्र काउंसिलिंग में शामिल हुए। जबकि 28 गैर हाजिर रहे। सभी अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच एवं पड़ताल की गई और उन्हें शोध के लिए गाइड एवं कॉलेजों का आवंटन किया गया। बता दें कि पहली बार उत्तराखंड में प्रदेश स्तरीय पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें कुमाऊं विवि को नोडल विवि बनाया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें