कोरोना की गल्त जांच से क्षेत्र में हड़कंप
मुक्तेश्वर आईवीआरआई स्थित कोरोना लैब में बीते तीन दिन पहले आटीपीसीआर जांच में 111 लोगो की एक साथ कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाने से क्षेत्र में हड़कम मच गया था। जिसमें पर्वतीय क्षेत्रों के सैम्पलिंग ली...
मुक्तेश्वर आईवीआरआई स्थित कोरोना लैब में बीते तीन दिन पहले आटीपीसीआर जांच में 111 लोगों के एक साथ कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया था। वहीं बाद में ली गई सैंपलिंग में सभी नेगेटिव आए। आईवीआरआई लैब मुक्तेश्वर के प्रभारी डॉ. पुतान सिंह ने बताया कि टेस्टिंग किट नई होने के कारण यह समस्या आई थी। जांच के दौरान किट में बॉर्डर लाइन यानी जांच क्षमता 35 से नीचे होने के चलते 111 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। किट बनाने वाली कंपनी के अधिकारियों से बात की जा चुकी है। इसमें उन्होंने टेस्टिंग लैब प्रभारी डॉ. मत्थुचिरन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। वहीं कोरोना टेस्टिंग लैब बंद होने की अफवाह को डॉ. पुतान सिंह ने सिरे से नकार दिया है। कहा कि यहां लगातार काम चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।