Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsCongress Leader Manoj Sharma Demands Repair of Damaged Motor Roads in Mukteshwar

बबियाड़ मोटर मार्ग के जीर्णोद्धार हो

मुक्तेश्वर में कांग्रेसी नेता मनोज शर्मा ने विधायक सुमित हृदयेश को ज्ञापन सौंपकर बबियाड़-टपूवा-दुदुली और गैराखान से कैलाशद्वार तक के बंद मोटरमार्गों की मरम्मत की मांग की। शर्मा का कहना है कि पिछले आठ...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSat, 28 Sep 2024 07:19 PM
share Share
Follow Us on

मुक्तेश्वर। धारी क्षेत्र के क्षतिग्रस्त बबियाड़-टपूवा-दुदुली मोटरमार्ग व गैराखान से लेकर कैलाशद्वार तक बंद मोटर मार्ग के मरम्मत की मांग को लेकर कांग्रेसी नेता मनोज शर्मा ने शनिवार को हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश को ज्ञापन सौंपा। शर्मा ने कहा कि गैराखान से लेकर कैलाशद्वार तक पांच किमी मोटर मार्ग लोनिवि की उपेक्षा के चलते पिछले आठ साल से बंद है। वहीं, बबियाड़-टपूवा - दुदुली मोटरमार्ग क्षतिग्रस्त है। जिससे ल़ोगों को आवाजाही में मुश्किलें हो रही हैं। विभाग समस्या को नजरअंदाज कर रहा है जिससे दर्जनों गांव के लोग प्रभावित हो रही है। ऐसे में दोनों मार्गों का जल्द से जल्द पुनर्निमाण‌ और जीर्णोद्धार किया जाए। इधर, मामले में विधायक सुमित हृदयेश की ओर से लोनिवि भवाली के ईई को पत्र भेजकर समस्या का समाधान करने को कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें