सुविख्यात कलाकार ने राग बंसत मुखारी सुनाया
नैनीताल। डीएसबी परिसर के संगीत विभाग में भारतीय शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम श्रृंखला के तीसरे अध्याय के तहत एक सांगीतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
नैनीताल। डीएसबी परिसर के संगीत विभाग में भारतीय शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम श्रृंखला के तीसरे अध्याय के तहत एक सांगीतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। लाइव यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से दिल्ली के कलाकार सौमित्र ठाकुर ने सितार पर राग बसंत मुखारी एवं सूरदासी मल्हार प्रस्तुत किया। उनके साथ तबले पर देहरादून के युवा तबला वादक चित्रांक पंत ने संगत दी। यूट्यूब वीडियो का अनावरण डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, संकायाध्यक्ष कला संकाय प्रो. पदम सिंह बिष्ट, डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत, प्रो. ललित तिवारी, विभागाध्यक्ष संगीत विभाग डॉ. गगनदीप होती, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. हृदयेश कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।