मुक्तेश्वर घूमने जा रहे पर्यटकों की कार खाई में गिरी
फोटो दुर्घटना :: - एक पर्यटक की हालत गंभीर, चार को मामूली चोटें - सभी पर्यटक उत्तर प्रदेश के कानपुर के अरौल के रहने वाले हैं सभी - रामगढ़ ब्लॉक के दे
गरमपानी, संवाददाता। नए साल का जश्न मनाने के लिए यूपी के कानपुर से मुक्तेश्वर जा रहे पर्यटकों की कार रामगढ़ ब्लॉक के देवदार के पास अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में एक युवक को गंभीर चोट आने पर हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि, कार सवार अन्य चार पर्यटकों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के अरौल निवासी पांच लोग मुक्तेश्वर जा रहे थे। बुधवार को रामगढ़ में उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े। दुर्घटना की सूचना क्वारब पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी गई। कार सवार 22 वर्षीय रितिक चौरसिया पुत्र राकेश चौरसिया, 24 वर्षीय संदीप चौरसिया पुत्र श्याम बिहारी चौरसिया, 17 वर्षीय विशाल राठौर पुत्र अनिल राठौर, 40वर्षीय पंकज चौरसिया पुत्र राम प्रकाश चौरसिया, 18 वर्षीय आयुष चौरसिया पुत्र अरविंद चौरसिया घायल हो गए। क्वारब की चौकी इंचार्ज गोविंदी टम्टा ने बताया कि सभी घायलों को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ ले जाया गया। जहां से रितिक चौरसिया को गंभीर चोट के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।