Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsCadets of Military School Meet CM Pushkar Singh Dhami during Educational Trip

सीएम ने सैनिक स्कूल के कैडेटों को सुनाए प्रेरक प्रसंग

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के कैडेटों ने शैक्षिक भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कैडेटों को उत्कृष्टता के लिए प्रेरित किया। कैडेटों ने विभिन्न संस्थानों का दौरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालWed, 11 Dec 2024 07:24 PM
share Share
Follow Us on

भवाली, संवाददाता। शैक्षिक भ्रमण के तहत देहरादून पहुंचे सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के कैडेटों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने जीवन के प्रेरक प्रसंग कैडेटों से साझा किए और उन्हें सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने को प्रोत्साहित किया।

प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल ने बताया कि कैडेटों ने राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, वन अनुसंधान संस्थान, भारतीय सैन्य अकादमी और राज्य विधान सभा का दौरा किया। वन अनुसंधान संस्थान देखना कैडेटों के लिए अद्भुत अनुभव रहा। विधानसभा परिसर में विधानसभा की लोकतांत्रिक संरचना, उसकी कार्यक्षमता और विधायी कार्यवाही के बारे में जाना। कैडेटों को आईएमए में आधिकारिक स्नातक समारोह (पासिंग आउट परेड) की फुल ड्रेस रिहर्सल देखने का अवसर मिला। जिसके बाद कैडेटों ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से उनके आवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कैडेटों का स्नेहपूर्वक स्वागत किया और उनके अनुशासन, समर्पण और देशभक्ति के आदर्शों के प्रति प्रतिबद्धता के लिए उनकी सराहना की। कैडेटों को प्रश्न पूछने का अवसर भी दिया गया। यात्रा के समापन के मौके पर प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल ने मुख्यमंत्री को एक स्मारिका भेंट की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें