बीएसएसवी ब्लू और एसटी एक्स क्लब विजयी
क्रीड़ा संघ व जिमखाना क्लब के सहयोग से चल रही 39वीं इंटर स्कूल जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता बुधवार को भी जारी...
हिन्दुस्तान टीम नैनीतालWed, 21 Aug 2019 06:09 PM
जिला क्रीड़ा संघ और जिमखाना क्लब के सहयोग से चल रही 39वीं इंटर स्कूल जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता बुधवार को भी जारी रही। इसमें बीएसएसवी ब्लू व एसटी एक्स क्लब ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले चरण में प्रवेश कर लिया।डीएसए मैदान में खेले गए पहले मुकाबले में बीएसएसवी ब्लू ने सीआरएसटी रेड को 1-0 के अंतर से हराया। दूसरे मैच में एसटी एक्स फुटबॉल क्लब ने सीआरएसटी ब्लू को 1-0 के अंतर से हराया। रैफरी विनय चौधरी, मो. अय्यूब, बृजेश बिष्ट व मैच का आंखो देखा हाल मनोज कुमार ने सुनाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।