Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsBlock Level Sports Competition Held at Betalghat Mini Stadium

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद में चांदनी, मनजीत सबसे तेज दौड़े

बेतालघाट के मिनी स्टेडियम में नेहरू युवा केंद्र नैनीताल द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 150 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया। महिलाओं की 400 मीटर दौड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSun, 5 Jan 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on

बेतालघाट, संवाददाता। बेतालघाट के मिनी स्टेडियम में रविवार को नेहरू युवा केंद्र नैनीताल की ओर से ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कराई गई। विभिन्न खेलों में 150 से अधिक ने प्रतिभाग कर दमखम दिखाया।

महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में चांदनी ने प्रथम, कोमल रावत ने दूसरा व निर्मला ने तीसरा स्थान पाया। पुरुषों की 400 मीटर दौड़ में मनजीत ने पहला, गौरव ने दूसरा, पवन ने तीसरा स्थान पाया। महिला वर्ग लंबी कूद में निर्मला बिष्ट पहला, निर्मला दूसरा, कोमल तीसरे, पुरुषों की लंबी कूद में पुष्कर पहले, धर्मेंद्र दूसरे और गौरव तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में घगरेटी युवती मंडल की टीम पहले, बेतालघाट युवती मंडल की टीम दूसरे, पुरुष वर्ग कबड्डी में बेतालघाट युवा मंडल की टीम पहले, सेठी की टीम दूसरे स्थान पर रही। संचालन बबीता बोहरा ने किया। मुख्य अतिथि डॉ. भुवन मठपाल, चंदन सिंह, छात्र संघ अध्यक्ष लक्ष्मी भंडारी रहे। अतिथियों ने विजेताओं को स्मृति चिह्न, स्पोर्ट्स किट और प्रमाणपत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया। यहां रविंद्र जलाल, नवीन भंडारी ,राहुल, बबीता, अंजली, सूरज, देव पडियार, रोहित कुमार, चंदन, पुष्कर, मोहित पंत, बबीता रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें