Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsBetalghat Triumphs in Under-17 Kabaddi at Sports Mahakumbh

कबड्डी में बेतालघाट, खो-खो में गरमपानी विजेता

बेतालघाट के मिनी स्टेडियम में खेल महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। अंडर-17 बालक कबड्डी में बेतालघाट ने जीत हासिल की, जबकि खो-खो में गरमपानी ने बेतालघाट को हराया। बालिका वर्ग में गरमपानी और कबड्डी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालTue, 12 Nov 2024 07:27 PM
share Share
Follow Us on

बेतालघाट। बेतालघाट के मिनी स्टेडियम में खेल महाकुंभ जारी है। दूसरे दिन मंगलवार को अंडर-17 बालक वर्ग की कबड्डी में बेतालघाट विजेता बना। बालक वर्ग के खो-खो प्रतियोगिता में गरमपानी ने बेतालघाट को पराजित हराया। बालक वर्ग की बॉलीवॉल प्रतियोगिता में बेतालघाट ने दाड़िमा को हराया। बालिका वर्ग की अंडर-14 खो-खो में गरमपानी, कबड्डी में बेतालघाट विजयी रहा। वहीं महिला बॉलीवॉल में बेतालघाट विजेता रहा। सभी विजेताओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। यहां क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विनोद कुमार, अधिवक्ता दीपचंद्र रिखाड़ी, प्रधानाचार्य दीप चंद्र त्रिपाठी, ब्लॉक खेल समन्वयक केडी सिंह, धर्मेंद्र पाल, नवीन चंद्र कश्मीरा, पूर्व छात्र संघ सचिव तारा भंडारी, अनिल कुमार, भुवन आगरी, विवेक कुमार, गिरीश देवराड़ी, मुकुल भट्ट, कुसुम पाल, मीनाक्षी जोशी, प्रदीप कुमार, विपिन चंद्र रिखाड़ी, सुरेश जोशी, रहमान मजहर आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें