Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsAshish Naithani Sworn in as Judge of Uttarakhand High Court

पूर्व रजिस्ट्रार जनरल आशीष नैथानी ने न्यायाधीश के पद पर शपथ ली

उत्तराखंड हाईकोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार जनरल आशीष नैथानी ने गुरुवार को हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की। उन्हें मुख्य न्यायाधीश द्वारा शपथ दिलाई गई। अब हाईकोर्ट में जजों की संख्या आठ हो गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालThu, 9 Jan 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on

नैनीताल, संवाददाता। उत्तराखंड हाईकोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार जनरल आशीष नैथानी ने गुरुवार को हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की। उन्हें हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी. नरेंदर ने शपथ दिलाई। उनके शपथ ग्रहण के बाद हाईकोर्ट में जजों की संख्या अब आठ हो गई है। जबकि जजों के तीन पद अभी भी रिक्त हैं।

आशीष नैथानी कुछ समय पहले हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल पद से सेवानिवृत्त हुए थे। लेकिन उनकी सेवानिवृत्ति से पूर्व ही उन्हें हाईकोर्ट का जज बनाने की संस्तुति हो गई थी। बीती 3 जनवरी को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से उन्हें उत्तराखंड हाईकोर्ट का जज नियुक्त करने के आदेश जारी हुए थे। न्यायमूर्ति आशीष नैथानी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति रविंद्र मैठाणी, न्यायमूर्ति आलोक वर्मा, न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल, न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित, न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा, रजिस्ट्रार जनरल कहकशां खान, प्रमुख सचिव न्याय प्रदीप पंत, न्यायधीश न्यायमूर्ति जेसीएस रावत, न्यायमूर्ति राजेश टंडन, न्यायमूर्ति वीएस वर्मा, न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह, महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर, शासकीय अधिवक्ता अमित भट्ट, मुख्य स्थायी अधिवक्ता चंद्रशेखर रावत, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता, महासचिव वीरेंद्र रावत, बार काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र पाल, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र डोभाल, लोकेंद्र डोभाल, अवतार सिंह रावत, एमसी कांडपाल, डीके शर्मा, बीसी पांडे, वीपी नौटियाल, एमसी पंत, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा, प्रबंध निदेशक केएमवीएन विनीत कुमार, पद्मश्री अनूप साह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें