Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsAnnual Sports Day Celebrated at PM Shri Atal Excellent Inter College

राइका भुजान में खेल दिवस और स्वास्थ्य शिविर आयोजित

फोटो गरमपानी। पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भुजान में पीएम श्री विद्यालय योजना के तहत मंगलवार को वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। 200 म

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालTue, 25 March 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
राइका भुजान में खेल दिवस और स्वास्थ्य शिविर आयोजित

गरमपानी। पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भुजान में पीएम श्री विद्यालय योजना के तहत मंगलवार को वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 200 मीटर की दौड़, खोखो प्रतियोगिता कराई गई। मुख्य अतिथि निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य धन सिंह रावत ने बच्चों से कहा कि खेल जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अंग है और खेलों से मानसिक और शारीरिक विकास होता है। विशिष्ट अतिथि डॉ. शिवराज सिंह बिष्ट ने बच्चों को खेल भावना के साथ प्रतिभाग करने को कहा। प्रधानाचार्य डॉ. संजीव अहलावत ने बताया कि विजेता प्रतिभागियों को आगामी वार्षिकोत्सव के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान आयोजित स्वास्थ्य शिविर में ताड़ीखेत में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शिखा जोशी ने छात्राओं को किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तन और मानसिक परिवर्तनों के परिणाम बताए। साथ ही उनसे निपटने का तरीका भी बताया। यहां शिक्षिका रेनू उपाध्याय, दीपा, ऐश्वर्या, पूजा थापा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें