Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsAlara Capitals CEO Raj Bhatt Visits Kumaun University Announces 50 000 Award for Top B Com Student

मेधावियों को हर साल मिलेगा डॉ. एलआर भट्ट स्मृति पुरस्कार

कुमाऊं विवि के पूर्व छात्र और एलारा कैपिटल्स के CEO राज भट्ट ने कॉलेज का दौरा किया। उन्होंने बीकॉम के वार्षिक टॉपर को ₹50 हजार का डॉ. एलआर भट्ट स्मृति पुरस्कार देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त, इतिहास...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालThu, 9 Jan 2025 07:33 PM
share Share
Follow Us on

नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर स्थित वाणिज्य विभाग के पूर्व छात्र और वर्तमान में एलारा कैपिटल्स लंदन के चेयरमैन व मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज भट्ट ने गुरुवार को अपने पूर्व कॉलेज का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वाणिज्य विभाग के प्राध्यापकों और शोधार्थियों के साथ संवाद भी स्थापित किया।

भट्ट ने छात्रों के लिए प्रेरणादायक कदम उठाते हुए घोषणा की है कि बीकॉम के वार्षिक टॉपर को डॉ. एलआर भट्ट स्मृति पुरस्कार के रूप में ₹50 हजार की धनराशि दी जाएगी। यह पुरस्कार हर वर्ष दिया जाएगा। इसके साथ ही इतिहास विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को भी इसी पुरस्कार के तहत दस हजार की धनराशि प्रदान की जाएगी। भट्ट ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी में रुचि रखने वाले छात्रों को मार्गदर्शन और वित्तीय सहयोग प्रदान करने की भी बात कही। उन्होंने विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी से ऐसे छात्रों की सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। कुलपति प्रो. डीएस रावत ने भट्ट के इस योगदान की सराहना की है। यहां प्रो. सावित्री कैड़ा, डॉ. आरती पंत, डॉ. विजय कुमार, डॉ. ममता जोशी, डॉ. विनोद जोशी, डॉ. निधी वर्मा, डॉ. हिमानी जलाल, डॉ. पूजा जोशी, डॉ. तेज प्रकाश, अंकिता आर्य, डॉ. गौतम रावत, रितिशा शर्मा रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें