Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़नैनीतालAjay Bhatt Visits Ramgarh Promises Development and University Progress

जल्द मूर्त रूप लेगा विश्व भारती का गीतांजलि परिसर : अजय भट्ट

सांसद अजय भट्ट ने रामगढ़ का दौरा किया जहाँ कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उन्होंने विश्व भारती विश्वविद्यालय के गीतांजलि परिसर के जल्द निर्माण का आश्वासन दिया और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। सांसद...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालTue, 19 Nov 2024 07:41 PM
share Share

भवाली, संवाददाता। सांसद अजय भट्ट मंगलवार को रामगढ़ पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि जल्द विश्व भारती विश्वविद्यालय का गीतांजलि परिसर मूर्त रूप लेगा। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और निराकरण को संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

सांसद भट्ट ने दूरस्थ ग्राम रामगढ़, सूपी, काफली, भटेलिया, गहना, दनकन्या, मौना का दौरा किया। ग्रामीणों ने पूर्व में घोषित विवि को आवंटित 45 एकड़ भूमि की लीज बढ़ाने की मांग की। इस पर सांसद ने अपने स्तर से जल्द प्रस्ताव शासन को देने की बात कही। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी विवि के कुलसचिव हैं, वे जल्द विवि निर्माण को लेकर उनसे भेंट करेंगे। उन्होंने मल्ला रामगढ़ के रोडवेज स्टेशन परिसर व लोनिवि के गेस्ट हाउस के जीर्णोद्धार के निर्देश परिवहन सचिव बृजेश संत व सचिव पंकज पांडेय को फोन पर दिए। विकासखंड में 182 करोड़ की लागत से चल रहे जेजेएम के कार्यों में किसी भी तरह की कोताही होने पर कार्रवाई करने की भी बात कही। सूपी में महिलाओ ने बिजली बिलों पर जीएसटी जुड़कर आने की परेशानी बताई। सांसद भट्ट ने ऊर्जा निगम अधिकारियों को बिलों में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने पीएमजीएसवाई के तहत बन रही कसियालेख- सूपी- पाटा सड़क का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष अंकित पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र ढैला, महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा, कृष्णानंद शास्त्री, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख प्रदीप ढैला, देवेंद्र बिष्ट, दीवान मेहरा, शिवांशु जोशी, प्रकाश आर्या, कुंदन चिलवाल, बसंत लाल साह, मोहन बिष्ट, राकेश कपिल, भावना कपिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें