लालकुआं-बिंदुखत्ता में 37 लोग संक्रमित मिले
लालकुआं- बिंदुखत्ता और बरेली रोड क्षेत्र में 37 लोग संक्रमित मिले हैं। क्षेत्र में 120 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। वैक्सीन नहीं आने से...
लालकुआं। लालकुआं- बिंदुखत्ता और बरेली रोड क्षेत्र में 37 लोग संक्रमित मिले हैं। क्षेत्र में 120 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। वैक्सीन नहीं आने से शुक्रवार को भी सैंपलिंग की कोई संभावना नहीं है। गुरुवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की दो टीमों ने लालकुआं और मोटाहल्दू क्षेत्र में सैंपलिंग का कार्य शुरू किया, जिसमें लालकुआं के वार्ड नंबर 4 और कालीमंदिर बंगाली कॉलोनी में 67 लोगों की रैपिड एंटीजन जांच की। जिसमें से चार लोग पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा मोटाहल्दू के खड़कपुर गांव में 53 लोगों की एंटीजन जांच में एक व्यक्ति पॉजिटिव निकला। दोपहर बाद जारी हेल्थ बुलेटिन में लालकुआं-बिन्दुखत्ता क्षेत्र के 7, हल्दूचौड़ के 7, मोटाहल्दू के 16 और मोतीनगर क्षेत्र के 2 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उपजिलाधिकारी ऋचा सिंह ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।