लालकुआं में 36 कोरोना संक्रमित मिले

फोटो परिचय- घोड़ानाला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किए जा रहे कोरोना टेस्ट के शिविर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालWed, 19 May 2021 07:21 PM
share Share

लालकुआं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र में 239 लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए। जिसमें लालकुआं- बिंदुखत्ता और बरेली रोड क्षेत्र में कुल 36 लोग संक्रमित मिले हैं। जिन्हें विभाग की ओर से घर में आइसोलेट कर दिया गया। पहीं घोड़ानाला राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किए गए कोरोना टेस्ट के दौरान उप जिलाधिकारी ऋचा सिंह और क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने निरीक्षण किया।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लालकुआं वार्ड नंबर 3, पश्चिमी राजीवनगर घोड़ानाला सहित बरेली रोड पर कोरोना जांच की। जयपुर खीमा में 13 लोग पॉजिटिव आए। जबकि लालकुआं बिन्दुखत्ता 7 में हल्दूचौड़ 8 मोटाहल्दु 7 और मोतीनगर में 1 संक्रमित मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी को परिवार समेत होम आइसोलेट कर दिया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश पांडे ने बताया कि फिलहाल उन्हें वैक्सीन नहीं मिल पाई है, जिसके चलते गुरुवार को भी क्षेत्र में वैक्सीनेशन होने की उम्मीद नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें