Hindi NewsUttarakhand NewsNainital News100 Physical Verification for National Scholarship Applications in Nainital

छात्रवृत्ति सत्यापन के लिए 64 अधिकारी नामित

नैनीताल में, डीएम वंदना सिंह ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए छात्रवृत्ति योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन पत्रों का 100% भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए 64 अधिकारियों को नामित किया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSat, 18 Jan 2025 05:43 PM
share Share
Follow Us on

नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम वंदना सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर प्राप्त छात्रवृत्ति योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन पत्रों का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन समाज कल्याण विभाग और अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा किया जाना है। इसके लिए 64 अधिकारियों को नामित किया गया है। डीएम ने नामित अधिकारियों से पूर्वदशम और दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन 10 फरवरी से पहले करने को कहा है।

इसके बाद पात्र छात्र-छात्राओं को समाज कल्याण विभाग की ओर से छात्रवृत्ति, शिक्षण शुल्क धनराशि के भुगतान की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने भौतिक सत्यापन कार्य के लिए नामित सभी अधिकारियों को भौतिक सत्यापन निर्धारित तिथि से पूर्व कर निर्धारित प्रारूप पर सूचना जिला समाज कल्याण अधिकारी को देने को कहा है। किसी भी तरह की जानकारी के लिए 9411110830 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें