मसूरी की ट्रैफिक समस्या का होगा समाधान, नया एक्शन प्लान लागू; क्या-क्या होगा खास
पहाड़ों की रानी मसूरी की ट्रैफिक की समस्या हल करने के लिए नया एक्शन प्लान लागू किया जाएगा। इसके तहत मसूरी में मुख्य पार्किंग स्थलों से विभिन्न टूरिस्ट प्वाइंट तक शटल सेवा और गोल्फ कार्ट चलाई जाएगी। गुरुवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में पुलिस-प्रशासन के एक्शन प्लान पर चर्चा की।
पहाड़ों की रानी मसूरी की ट्रैफिक की समस्या हल करने के लिए नया एक्शन प्लान लागू किया जाएगा। इसके तहत मसूरी में मुख्य पार्किंग स्थलों से विभिन्न टूरिस्ट प्वाइंट तक शटल सेवा और गोल्फ कार्ट चलाई जाएगी। गुरुवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में पुलिस-प्रशासन के एक्शन प्लान पर चर्चा की और इसे प्रभावी तरीके से लागू करने के निर्देश दिए। खासकर, पीक टूरिस्ट सीजन के दौरान यह शटल सर्विस विशेष रूप से संचालित होगी। इसमें स्थानीय रिक्शा चालकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस बैठक में अधिकारियों ने बताया कि मसूरी में शहर के बाहरी इलाकों में 28 सेटेलाइट पार्किंग स्थलों की पहचान की गई है। यहां पर पर्यटक अपने वाहन पार्क करेंगे और उसके बाद मसूरी की आगे की यात्रा शटल सेवाओं के जरिए करेंगे। इससे शहर में निजी वाहनों की आमद नियंत्रित होगी। शटल सेवाओं से अधिक से अधिक पर्यटक स्थलों को जोड़ा जाएगा, जिससे पर्यटकों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। इस बैठक में डीजीपी दीपम सेठ, लोनिवि सचिव पंकज पांडेय, डीएम सविन बंसल, आईजी अरुण मोहन जोशी, एसएसपी अजय सिंह और नगर आयुक्त नमामि बंसल समेत कई अफसर मौजूद रहे।
पर्यटकों से लिया जाएगा फीडबैक
मुख्य सचिव ने यात्रियों की सुविधाएं और संतुष्टि के लिए शटल सेवाओं की नियमित निगरानी के साथ समीक्षा के निर्देश भी दिए। ट्रैफिक विशेषज्ञों और पर्यटकों से फीडबैक लेने को कहा। मुख्य सचिव ने नगर आयुक्त को दून-मसूरी में लावारिस पशुओं को पकड़ने के लिए पर्याप्त संख्या में कैटल केचर की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा, 'मसूरी में ट्रैफिक की समस्या, निजी वाहनों के अत्यधिक उपयोग, सीमित पार्किंग के चलते ठोस प्लान का क्रियान्वयन जरूरी है। पार्किंग में पर्यटकों की सुविधा तथा ट्रैफिक व्यवस्था सुव्यवस्थित रखने के लिए पुलिस बूथ बनाए जाएंगे। पार्किंग के रियल टाइम डाटा के लिए ऐप की शुरुआत की जाएगी।'
एक्शन प्लान
● मसूरी के बाहरी इलाकों में 28 स्थानों को सेटेलाइट पार्किंग के लिए चिह्नित किया गया है। यहां पर्यटक अपने निजी वाहनों को पार्क करेंगे
● पर्यटकों को पार्किंग स्थलों से अपने गंतव्य स्थलों तक शटल सर्विस और गोल्फ कार्ट की सुविधा मिलेगी। हाथीपांव में पार्किंग की व्यवस्था पूरी होने के बाद यहां किंक्रेग से पिक्चर पैलेस और गांधी चौक तक शटल सेवा और गोल्फ कार्ट चलेंगी।
● हाथीपांव बैंड पर किंक्रेग और सेटेलाइट पार्किंग चिन्हित की गई। यहां पुलिस बूथ, शटल बूथ तथा जन सुविधाओं का विकास किया जाएगा।
● स्थानीय टैक्सी सेवा संचालकों से समन्वय बनाया जाएगा, ताकि रोजगार के नए अवसर सृजित हो सकें और जनसेवाओं में सुधार हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।