दुगड्डा नगर पेयजल योजना का निर्माण कार्य लटका
कोटद्वार। वन विभाग और एनएच खंड लोनिवि धुमाकोट से स्वीकृति न मिलने के चलते दुगड्डा नगर पालिका क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन पेयजल योजना क
वन विभाग और एनएच खंड लोनिवि धुमाकोट से स्वीकृति न मिलने के चलते दुगड्डा नगर पालिका क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन पेयजल योजना का कार्य अधर में लटक गया है। इतना ही नहीं कार्यदायी एजेंसी ने भुगतान न होने के कारण काम भी बंद कर दिया है। दुगड्डा नगर पालिका क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारु बनाए रखने के लिए पेयजल निगम कोटद्वार ने जल जीवन मिशन के तहत आमडाली में पेयजल योजना का निर्माण कार्य पिछले साल शुरू किया था। एक साल बीतने के बाद भी निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। इस पेयजल योजना से पालिका क्षेत्र के अंतर्गत धनीराम बाजार, कमला नेहरू मार्ग, मोती बाजार और सुभाष बाजार वार्ड के साथ ही निकटवर्ती ग्राम पंचायत सिमलचौड़, जोगयाणा, जीजीआईसी दुगड्डा को पेयजल की आपूर्ति होनी है। योजना के तहत आमडाली में फिल्टर टैंक का निर्माण कार्य जहां अधूरा पड़ा हुआ है। वहीं, गोदी बड़ी गांव में टॉप टैंक का निर्माण कार्य भी लंबित है। पेयजल निगम कोटद्वार के अधिशासी अभियंता एके मिश्रा का कहना है कि एनएच खंड लोनिवि धुमाकोट और वन विभाग से एनओसी के लिए फाइल तैयार कर भेजी गई है। निर्धारित समयावधि के भीतर निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।