संस्कृत छात्र प्रतियोगिता आरंभ
कोटद्वार। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार की ओर से दुगड्डा ब्लॉक की दो दिवसीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता इंटर कॉलेज मोटाढाक में शुरू हो गई है। पहले द
उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार की ओर से दुगड्डा ब्लॉक की दो दिवसीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता इंटर कॉलेज मोटाढाक में शुरू हो गई है। पहले दिन बुधवार को कनिष्ठ वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। प्रतियोगिता का उद्घाटन डू समथिंग सोसाइटी के संरक्षक प्रकाश चंद्र कोठारी, गेप्स संस्था के संस्थापक आरबी कंडवाल, मनमोहन काला, बीईओ दुगड्डा अमित कुमार चंद, प्रतियोगिता के जनपद सह संयोजक रमाकांत कुकरेती, विशेष अतिथि पीजी कॉलेज कोटद्वार के संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अरुणिमा मिश्रा और स्थल संयोजक डॉ. महावीर सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बीईओ अमित कुमार चंद्र ने कहा कि संस्कृत भाषा प्रदेश की संस्कृति को निरंतर आगे बढ़ने का कार्य कर रही है। शिक्षा के क्षेत्र में भी संस्कृत ही संस्कृति को आगे बढ़ा सकती है। डॉ. अरुणिमा मिश्रा ने कहा कि नृत्य, नाटक और गीत के माध्यम से बहुत से बच्चे संस्कृत में बोलना सीख रहे हैं। खंड संयोजक कुलदीप मैंदोला ने बताया कि अकादमी की ओर से ब्लॉक स्तर पर 16वां संस्कृत महोत्सव का आयोजन कर कक्षा 6 से लेकर स्नातकोत्तर तक छात्र छात्रों को संस्कृत बोलने का अवसर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।