Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsUttarakhand Human Service Committee Distributes Computers and Projectors to Schools

मानव सेवा समिति ने स्कूलों को कंप्यूटर दिए

कोटद्वार। सामाजिक संस्था उत्तराखण्ड मानव सेवा समिति की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में पौड़ी गढ़वाल व टिहरी जनपद के राजकीय व सरकार द्वारा अनुदानित 27 विद्

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारThu, 27 Feb 2025 02:53 PM
share Share
Follow Us on
मानव सेवा समिति ने स्कूलों को कंप्यूटर दिए

सामाजिक संस्था उत्तराखण्ड मानव सेवा समिति ने पौड़ी गढ़वाल व टिहरी जनपद के राजकीय और सरकार द्वारा अनुदानित 27 विद्यालयों में कम्प्यूटर व प्रोजेक्टर वितरित किए गए । लैंसडौन स्थित गढ़वाल रेजिमेंटल सेंटर के सुरजन ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ ब्रिगेडियर विनोद नेगी, समिति के अध्यक्ष बी एन शर्मा व जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी ने किया। ब्रिगेडियर विनोद नेगी ने कहा आज का युग डिजिटल तकनीक का युग है और मानव सेवा समिति द्वारा दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए डिजिटल शैक्षिक उपकरण उपलब्ध कराना एक सराहनीय कार्य है। समिति के अध्यक्ष बी एन शर्मा ने कहा उनका लक्ष्य उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्र के अधिकतर विद्यालयों में डिजिटल शैक्षिक उपकरण उपलब्ध कराना है। उनकी संस्था उत्तराखण्ड के विभिन्न जिलों में 100 से अधिक विद्यालयों को डिजिटल उपकरणों से लैस कर चुकी है। उन्होंने सुजीत कुमार द्वारा इन उपकरणों हेतु चार लाख रुपये की राशि देने पर समिति की ओर से आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर गणेश पसबोला, डॉ. महावीर बिष्ट, संजय रावत, जयवीर बिष्ट, अजय बिष्ट, मनोज गुसांईं, संदीप रावत, बीरेंद्र गुसांईं, जनार्दन जोशी, मनमोहन रौतेला, मेजर नवल किशोर आदि मौजूद थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें