नव नियुक्त क्षेत्रीय प्रबंधक से की मुलाकात
उत्तराखंड वन विकास निगम के कर्मचारियों ने गुरूवार को क्षेत्रीय प्रबंधक शेर सिंह से मुलाकात की। उन्होंने 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता, वर्ष 2023-24 का बोनस, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बकाया और गोल्डन कार्ड...
उत्तराखंड वन विकास निगम कर्मचारी संगठन कोटद्वार से जुड़े कर्मचारियों ने गुरूवार को क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुराग भारद्वाज और क्षेत्रीय मंत्री सोहन लाल जखमोला के नेतृत्व में निगम के नव नियुक्त गढ़वाल क्षेत्र क्षेत्रीय प्रबंधक शेर सिंह से मुलाकात की। इस दौरान कर्मचारियों ने उन्हें गढ़वाल क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। कर्मचारियों ने क्षेत्रीय प्रबंधक के समक्ष निगम कार्मिकों को 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं वर्ष 2023-24 का बोनस जारी किए जाने,सेवानिवृत्त कार्मिकों के बकाया देयको को दिए जाने, गोल्डन कार्ड सुविधा को प्राप्त करने में आ रही समस्याओं का निराकरण करने, कोटावली नदी में सीमांकन विवाद निपटाने और वाह्य सेवायोजक कर्मियों के साथ हो रहे शोषण को बंद करने की मांग रखी। जिस पर क्षेत्रीय प्रबंधक ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
क्षेत्रीय प्रबंधक से मुलाकात करने वालों में संगठन के प्रांतीय संगठन मंत्री प्रियंक जखमोला, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष आनंद मणी मैठाणी, क्षेत्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हितेश कुमार, पुरण सिंह राठौर और वेगराज सिंह सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।